Delivery के बाद Body में इस जगह Pain होना Pelvic Floor Syndrome का खतरा, क्या है Symptoms,Postpartum Pelvic Floor Disorder In Hindi : प्रेगनेंसी के समय महिलाओं को कई तरह के लक्षणों से गुजरना पड़ता है। अधिकतर महिलाओं को लगता है कि बच्चे के जन्म के बाद ये समस्याएं खत्म हो जाएंगी। लेकिन ऐसा होता नहीं है, क्योंकि डिलीवरी के बाद आपके शरीर को रिकवरी के लिए एक निश्चित समय और पर्याप्त पोषण की आवश्यकता होती है। साथ ही इस समय आपको विशेष देखभाल की भी जरूरत पड़ती है।
Postpartum Pelvic Floor Disorder: During pregnancy, women have to go through many symptoms. Most of the women feel that these problems will end after the birth of the child. But this does not happen, because after delivery your body needs a certain amount of time and adequate nutrition for recovery. Also, at this time you also need special care.
#babydelivery #pregnancy #health